A
Hindi News पैसा बाजार दो दिन में सोना हुआ 200 रुपए सस्‍ता, प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे अब 29,450 रुपए

दो दिन में सोना हुआ 200 रुपए सस्‍ता, प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे अब 29,450 रुपए

आज लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट आई। बुधवार को सोने का भाव 80 रुपए और घटकर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।

दो दिन में सोना हुआ 200 रुपए सस्‍ता, प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे अब 29,450 रुपए- India TV Paisa दो दिन में सोना हुआ 200 रुपए सस्‍ता, प्रति 10 ग्राम के लिए देने होंगे अब 29,450 रुपए

नई दिल्‍ली। आज लगातार दूसरे दिन सोने में गिरावट आई। बुधवार को सोने का भाव 80 रुपए और घटकर 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत 120 रुपए घटी थी। इस प्रकार दो दिनों में सोना 200 रुपए सस्‍ता हो गया है। वैश्विक स्‍तर पर भी सोना कमजोर हुआ है। ज्‍वैलर्स द्वारा खरीदी घटाने से घरेलू बाजार में पीली धातु की चमक कमजोर हुई है।

वहीं दूसरी और इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्‍का निर्माताओं की कमजोर मांग की वजह से चांदी 320 रुपए कमजोर होकर 39,180 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। कमजोर खरीदारी गतिविधि वैश्विक रुख में साफ दिखाई दी। डॉलर के मजबूत होने से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग घटी है।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.16 प्रतिशत घटकर 1266.20 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.36 प्रतिशत घटकर 16.63 डॉलर प्रति औंस रह गई। राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का दाम 80 रुपए की गिरावट के साथ 29,450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी इतना ही घटकर 29,300 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हालांकि गिन्‍नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम बताया गया।

सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव 320 रुपए घटकर 39,180 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। साप्‍ताहिक आधार पर डिलेवरी का भाव भी 310 रुपए घटकर 38,275 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। चांदी सिक्‍कों का भाव 72,000 रुपए खरीद और 73,000 रुपए विक्रय प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News