नई दिल्ली। शादी-विवाह की मांग को पूरा करने के लिए लोकल ज्वेलर्स की खरीदारी में तेजी आने तथा विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 225 रुपए बढ़कर 33,100 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमत भी 250 रुपए की तेजी के साथ 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
बाजार सूत्रों ने कहा कि रुपया कमजोर होने के बीच विदेशों में मजबूती के रुख और स्थानीय जौहरियों के लिवाली समर्थन से सोने की कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,290.22 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 15.73 डॉलर प्रति औंस पर बोली जा रही थी।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 225-225 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 33,100 और 32,950 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। इसी प्रकार आठ ग्राम गिन्नी का दाम भी 100 रुपए की तेजी के साथ 25,400 रुपए प्रति इकाई हो गया।
चांदी हाजिर 250 रुपए की तेजी के साथ 40,100 रुपए प्रति किलोग्राम तथा चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 146 रुपए के लाभ से 39,617 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्कों के भाव भी लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुए।
Latest Business News