नई दिल्ली। विदेशों में मजबूत रुख और आभूषण विक्रेताओं की ताजा खरीदारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 33,870 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन ने यह जानकारी दी है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी की कीमत भी 550 रुपए की तेजी के साथ 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख तथा आभूषण कारोबारियों की लिवाली में आई तेजी से घरेलू बाजार में कारोबारी धारणा मजबूत हुई। वैश्विक स्तर पर अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव और विशेषकर पश्चिम एशिया के भू-राजनीतिक तनाव की वजह से सर्राफा मांग बढ़ गई, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,358 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस बीच न्यूयॉर्क में सोना तेजी के साथ 1,356.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी की कीमत भी तेजी के साथ 15.11 डॉलर प्रति औंस हो गई।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत की शुद्धता वाले सोने के भाव 300-300 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 33,870 रुपए और 33,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। 8 ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,700 रुपए के पिछले स्तर पर स्थिर बने रहे।
चांदी हाजिर की कीमत 550 रुपए बढ़कर 38,400 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 614 रुपए बढ़कर 37,439 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव लिवाल 80,000 और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे।
Latest Business News