A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी, ज्वैलरी खरीद नियम आसान होने से भाव 145 रुपए बढ़ा

सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी, ज्वैलरी खरीद नियम आसान होने से भाव 145 रुपए बढ़ा

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और मंगलवार को इसका भाव 290 रुपए की तेजी के साथ 40,990 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया।

सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी, ज्वैलरी खरीद नियम आसान होने से भाव 145 रुपए बढ़ा- India TV Paisa सोने की कीमतों में लगातार तीसरे दिन तेजी, ज्वैलरी खरीद नियम आसान होने से भाव 145 रुपए बढ़ा

नई दिल्ली। 50,000 रुपए से ऊपर की ज्वैलरी या सोना खरीदने के लिए पैन नंबर के नियम में ढील के बाद सर्राफा बाजार में सोने की मांग बढ़ी है जिस वजह से लगातार तीसरे दिन इसकी कीमतों मे उठाव देखा गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 145 रुपए बढ़कर 30,765 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, 3 दिन में सोने की कीमतों में 245 रुपए की तेजी आ चुकी है। दिल्ली में मंगलवार को 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का दाम 30,615 रुपए दर्ज किया गया।

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी आई और मंगलवार को इसका भाव 290 रुपए की तेजी के साथ 40,990 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया। हालांकि चांदी के सिक्कों का दाम स्थिर रहा, खरीदारी के लिए सिक्कों का दाम 74,000 रुपए और बिकवाली के लिए 75,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया।

पिछले हफ्ते ही सरकार ने ज्वैलरी और सोने की खरीद के नियमों में ढील दी है, पहले नियम था कि 50,000 रुपए या इससे ज्यादा पैसों की ज्वैलरी खरीदने पर खरीदार को पैन नंबर देना होगा, लेकिन शुक्रवार को सरकार ने इस नियम को वापस ले लिया जिसके बाद सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की मांग बढ़ी है। सोने और चांदी का भाव बढ़ने के पीछे दूसरी बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमतों में आई तेजी भी है, मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,287 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 17.04 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।

Latest Business News