A
Hindi News पैसा बाजार सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 330 रुपए की उछाल, चांदी भी 800 रुपए मजबूत

सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 330 रुपए की उछाल, चांदी भी 800 रुपए मजबूत

दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 330 रुपए की तेजी के साथ 29,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। चांदी की कीमतों में भी 800 रुपए की तेजी दर्ज की गई।

Weekly Wrap-up: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 330 रुपए की उछाल, चांदी भी 800 रुपए मजबूत- India TV Paisa Weekly Wrap-up: सोने की कीमतों में बीते हफ्ते 330 रुपए की उछाल, चांदी भी 800 रुपए मजबूत

नई दिल्ली। सकारात्मक ग्लोबल संकेतों और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी बढ़ने के कारण बीते हफ्ते सोने-चांदी में चमक लौटी। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 330 रुपए की तेजी के साथ 29,330 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। वहीं, इंडस्ट्रीयल और सिक्का बनाने वालों की ओर से बढ़ी मांग के चलते चांदी की कीमत भी 800 रुपए की तेजी दर्शाती हुई 41,800 रुपए प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रूख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स और रिटेलर्स की लिवाली बढ़ने के कारण मुख्यत: सोने में की कीमतों में तेजी आई है। न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,242.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं, चांदी तेजी के साथ 17.74 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की क्रमश: 29,150 रुपए और 29,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई। इसके बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण क्रमश: 29,350 रुपए और 29,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक मजबूत हो गई। बाद में इसे गिरावट का सामना करना पड़ा और ये कीमतें क्रमश: 29,000 रुपए और 28,850 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे आ गईं। हालांकि सप्ताहांत में ये क्रमश: 330-330 रुपए की तेजी प्रदर्शित करतीं क्रमश: 29,330 रुपए और 29,180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

पूरे सप्ताह गिन्नी के भाव छिटपुट सौदों के बीच सीमित दायरे में घट बढ़ के बाद 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम के पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही बंद हुए।

चांदी तैयार की कीमत 800 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 41,800 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं, चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 620 रुपए की तेजी के साथ 41,530 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों के भाव भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 71,000 रुपए और बिकवाल 72,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News