A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today : सोने की कीमतों में आया 300 रुपए का उछाल, चांदी भी हुई 360 रुपए मजबूत

Gold Rate Today : सोने की कीमतों में आया 300 रुपए का उछाल, चांदी भी हुई 360 रुपए मजबूत

मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की सतत मांग से सोना आज 300 रुपए चढ़कर 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 360 रुपए की बढ़त के साथ 39,760 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold Price Today- India TV Paisa Gold Price Today  

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की सतत मांग से सोना आज 300 रुपए चढ़कर 31,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 360 रुपए की बढ़त के साथ 39,760 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि डॉलर सूचकांक करीब दो सप्ताह के निचले स्तर पर होने से वैश्विक संकेतक सकारात्मक रहे। इससे भी कारोबारी धारणा मजबूत हुई। बाजार अब अमेरिका के मुद्रास्फीति आंकड़ों तथा फेडरल रिजर्व की मार्च की बैठक के ब्योरे का इंतजार कर रहा है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.40 प्रतिशत बढ़कर 1,344.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी भी 0.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस रही। उन्होंने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में फुटकर विक्रेताओं की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से भी बहुमूल्य धातुओं में तेजी रही।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 300-300 रुपए चढ़कर क्रमश: 31,850 रुपए और 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। पिछले तीन सत्रों में यह 200 रुपए चढ़ा था। गिन्नी के भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे।

सोने की तरह चांदी हाजिर 360 रुपए की बढ़त के साथ 39,760 रुपए तथा साप्ताहिक डिलिवरी 330 रुपए की बढ़त के साथ 38,775 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए तथा बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहे।

Latest Business News