नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 170 रुपए की बढ़त के साथ 33,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग घटने से चांदी 70 रुपए टूटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने तथा सकारात्मक वैश्विक रुख के बीच धारणा मजबूत रहने से सोने की कीमतों को बल मिला है। वैश्विक स्तर पर सोमवार को न्यूयॉर्क में सोना 0.19 प्रतिशत चढ़कर 1,316.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं चांदी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15.54 डॉलर प्रति औंस रही।
दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता के सोने का दाम 170-170 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 33,220 रुपए और 33,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को सोना 80 रुपए मजबूत हुआ था। गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर कायम रहा।
वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 70 रुपए टूटकर 39,200 रुपए प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी आठ रुपए के नुकसान से 38,364 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी सिक्का लिवाल 80,000 रुपए और बिकवाल 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।
Latest Business News