A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर मांग की वजह से सोने में आई और गिरावट, चांदी में 435 रुपए का हुआ सुधार

कमजोर मांग की वजह से सोने में आई और गिरावट, चांदी में 435 रुपए का हुआ सुधार

तीसरे दिन लगातार सोने में गिरावट आई। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होने से सोने की कीमत 90 रुपए की गिरावट के साथ 29,220 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।

कमजोर मांग की वजह से सोने में आई और गिरावट, चांदी में 435 रुपए का हुआ सुधार- India TV Paisa कमजोर मांग की वजह से सोने में आई और गिरावट, चांदी में 435 रुपए का हुआ सुधार

नई दिल्‍ली। आज तीसरे दिन लगातार सोने में गिरावट आई। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग कमजोर होने से सोने की कीमत 90 रुपए की गिरावट के साथ 29,220 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से अच्‍छी मांग निकलने से आज चांदी की कीमत 435 रुपए के सुधार के साथ 38,700 रुपए प्रति किग्रा हो गई।

बाजार सूत्रों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में स्‍थानीय आभूषण विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं की ओर से कमजोर मांग की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव रहा, लेकिन विदेशों में मजबूत रुख से गिरावट ज्‍यादा नहीं बढ़ पाई। सिंगापुर में सोना 0.23 प्रतिशत उछलकर 1222.50 डॉलर प्रति औंस रहा।

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता की कीमतें 90-90 रुपए की गिरावट के साथ क्रमश: 29,220 रुपए और 29,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 100 रुपए की गिरावट आई थी। गिन्नी की कीमत बिना किसी बदलाव के  24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही।

दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 435 रुपए के सुधार के साथ 38,700 रुपए प्रति किग्रा और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 65 रुपए सुधरकर 37,330 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता का रुख लिए बंद हुए।

Latest Business News