नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर मजबूती के रुख तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोना 225 रुपए की उछाल के साथ 31,075 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, उपभोक्ता उद्योगों की छिटपुट मांग के बीच चांदी के भाव 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर कायम रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में डॉलर की कमजोरी से सोने में तेजी आई। सिंगापुर में सोना 0.06 प्रतिशत बढ़कर 1,331.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसके अलावा मौजूदा शादी ब्याह के सीजन की वजह से स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की मांग बढ़ने से भी सोने की चमक बढ़ गई।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 225-225 रुपए के लाभ से क्रमश: 31,075 और 30,925 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। शनिवार को इसमें 20 रुपए की तेजी आई थी। गिन्नी के भाव भी 100 रुपए चढ़कर 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गए।
वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 39,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 145 रुपए चढ़कर 39,015 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का हालांकि 74,000 रुपए प्रति सैकड़ा (लिवाल) और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा (बिकवाल) पर कायम रहा।
Latest Business News