A
Hindi News पैसा बाजार दूसरे दिन लगातार 175 रुपए और मजबूत हुआ सोना, वैश्विक कारणों और ताजा खरीदारी से बढ़े दाम

दूसरे दिन लगातार 175 रुपए और मजबूत हुआ सोना, वैश्विक कारणों और ताजा खरीदारी से बढ़े दाम

वैश्विक कारणों और ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने की वजह से बुधवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 175 रुपए बढ़कर 28,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई।

दूसरे दिन लगातार 175 रुपए और मजबूत हुआ सोना, वैश्विक कारणों और ताजा खरीदारी से बढ़े दाम- India TV Paisa दूसरे दिन लगातार 175 रुपए और मजबूत हुआ सोना, वैश्विक कारणों और ताजा खरीदारी से बढ़े दाम

नई दिल्‍ली। लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। वैश्विक कारणों और ज्‍वैलर्स की खरीदारी बढ़ने की वजह से बुधवार को दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 175 रुपए बढ़कर 28,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई।

इंडस्ट्रियल इकाई और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने के कारण चांदी भी 350 रुपए चढ़कर 39,500 रुपए प्रति किलो के स्‍तर पर पहुंच गई। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक स्‍तर पर कीमतों के बढ़ते ट्रेंड और घरेलू हाजिर बाजार में स्‍थानीय ज्‍वैलर्स की खरीदारी की वजह से सोने की कीमतों में यह तेजी आ रही है।

  • वैश्विक स्‍तर पर सिंगापुर में सोना 0.35 प्रतिशत बढ़कर 1,142.30 डॉलर प्रति औंस हो गया।
  • राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 175-175 रुपए बढ़कर क्रमश: 28,200 और 28,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रही।
  • इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमतों में 475 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया था।
  • हालांकि, गिन्‍नी का भाव 24,000 रुपए आठ ग्राम प्रति पीस पर स्थिर बना रहा।

तस्‍वीरों में देखिए सोने से जुड़े रोचक तथ्‍य

Gold New

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

  • सोने की तरह ही चांदी तैयार का भाव 350 रुपए बढ़कर 39,500 रुपए प्रति किलो हो गया।
  • चांदी साप्‍ताहिक डिलीवरी का भाव 195 रुपए बढ़कर 39,315 रुपए प्रति किलो हो गया।
  • दूसरी ओर चांदी सिक्‍कों का भाव स्थिर रहा और प्रति सैकड़ा खरीद भाव 70,000 और बिकवाल भाव 71,000 रुपए रहा।

Latest Business News