A
Hindi News पैसा बाजार हफ्ते में सोना 630 रुपए महंगा, चांदी का भाव 1875 रुपए बढ़ा, अमेरिका और कोरिया के विवाद का असर

हफ्ते में सोना 630 रुपए महंगा, चांदी का भाव 1875 रुपए बढ़ा, अमेरिका और कोरिया के विवाद का असर

एक हफ्ते में सोने की कीमतों में 630 रुपए की तेजी देखने को मिली है, पिछले शनिवार को भाव 29,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। इस शनिवार 30,050 रुपए है

हफ्ते में सोना 630 रुपए महंगा, चांदी का भाव 1875 रुपए बढ़ा, अमेरिका और कोरिया के विवाद का असर- India TV Paisa हफ्ते में सोना 630 रुपए महंगा, चांदी का भाव 1875 रुपए बढ़ा, अमेरिका और कोरिया के विवाद का असर

नई दिल्ली। अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 30 रुपये बढ़कर 30,050 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसी तरह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान बढ़ने से चांदी का भाव भी 70 रुपये की तेजी के साथ 40,200 रुपये प्रति किग्रा हो गया।

एक हफ्ते में सोने की कीमतों में 630 रुपए की तेजी देखने को मिली है, पिछले शनिवार को भाव 29,420 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। वहीं चांदी की बात करें तो हफ्तेभर में इसकी कीमतों में 1875 रुपए का उछाल देखने को मिला है, पिछले हफ्ते शनिवार को चांदी का भाव 38,325 रुपए पर था। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव बढ़ने के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की मांग बढ़ गई और इसकी कीमत में तेजी आई।

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के चलते तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ। न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोना 0.23 प्रतिशत बढ़कर 1,288.70 डॉलर प्रति औंस हो गया। उन्होंने कहा कि गिरते शेयर बाजार की जगह चढ़ते र्साफा बाजार में धन प्रवाह मुड़ने से भी तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ। दिल्ली में शनिवार को 99.9 और 99.5 शुद्धता वाले सोने का भाव 30-30 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 30,050 रुपये और 29,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि, गिन्नी की कीमत 24,500 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बनी रही। हालांकि सीमित सौदों के बीच चांदी सिक्का लिवाल 72,000 रुपये और बिकवाल 73,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर टिका रहा।

Latest Business News