नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार 7 दिनों से चली आई रही गिरावट थम गई है। मजबूत ग्लोबल संकेत के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 20 रुपए चढ़कर 28,570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इंडस्ट्री और सिक्का बनाने वालों की कमजोर मांग के कारण चांदी की कीमतों में गिरावट जारी है। चांदी 150 रुपए की गिरावट के साथ 38,200 रुपए प्रति किलो रह गई।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अच्छे ग्लोबल संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण सोने की कीमतों को सहारा मिला है। सिंगापुर में सोना 0.07 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 1226.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.28 फीसदी चढ़कर 16.25 डॉलर प्रति औँस पहुंच गई है।
Latest Business News