A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोने में चार दिनों की तेजी थमी, 10 ग्राम का भाव घटकर हुआ 33,220 रुपए

Gold rate today: सोने में चार दिनों की तेजी थमी, 10 ग्राम का भाव घटकर हुआ 33,220 रुपए

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80-80 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 33,220 रुपए और 33,070 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

Gold- India TV Paisa Image Source : GOLD Gold

नई दिल्ली। स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सुस्त मांग की वजह से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में लगातार चौथे दिनों से चली आ रही तेजी थम गई और सोने की कीमत 80 रुपए की हानि के साथ 33,220 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संगठन ने बताया कि औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमत 180 रुपए की तेजी के साथ 40,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। 

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण निर्माताओं की सुस्त मांग और विदेशों में कमजोरी के रुख को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट के साथ 1,291.89 डॉलर प्रति औंस रह गई, जबकि चांदी के भाव 15.58 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80-80 रुपए की हानि के साथ क्रमश: 33,220 रुपए और 33,070 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 25,500 रुपए पर स्थिर बने रहे। 

चांदी हाजिर 180 रुपए की तेजी के साथ 40,380 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 110 रुपए नरम होकर 39,580 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। हालांकि, चांदी सिक्का स्थिर रहा। सिक्का लिवाल और सिक्का बिकवाल क्रमश: 77 हजार रुपए और 78 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुए। 

Latest Business News