क्रिसमस से पहले सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, सोना 10 रुपए घटकर हुआ 29,690 रुपए प्रति दस ग्राम
दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 10 रुपए गिरकर 29,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
नई दिल्ली। क्रिसमस का त्योहार नजदीक आने से पहले ही विदेशी बाजारों के स्थिर रुख को दरकिनार करते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 10 रुपए गिरकर 29,690 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसकी अहम वजह स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से सोने की मांग का कमजोर रहना है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं का उठाव कमजोर रहने से चांदी भी 75 रुपए घटकर 38,175 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।
कारोबारियों के अनुसार घरेलू हाजिर बाजार में खुदरा विक्रेताओं एवं स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने से सोने की चमक फीकी रही। लेकिन वैश्विक बाजार में स्थिर रुख से यह गिरावट थम गई। अमेरिका में कर सुधार की उम्मीदों पर सिंगापुर के वैश्विक बाजार में सोना 0.13% बढ़कर 1262.90 डॉलर प्रति औंस हो गया।
राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 10-10 रुपए गिरकर क्रमश: 29,690 रुपए और 29,540 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। कल इसके भाव में 175 रुपए की बढ़त देखी गई थी। सोने की एक गिन्नी का भाव 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
दूसरी तरफ चांदी हाजिर भाव 75 रुपए घटकर 38,175 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी कारोबार में यह 80 रुपए गिरकर 37,420 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्का प्रति सैकड़ा भाव में भी 1,000 रुपए की गिरावट देखी गई। इसका लिवाली मूल्य प्रति सैकड़ा 70,000 रुपए और बिकवाली 71,000 रुपए रहा।