A
Hindi News पैसा बाजार 29K से फि‍र नीचे आया सोना, चांदी की कीमतों में 350 रुपए की गिरावट

29K से फि‍र नीचे आया सोना, चांदी की कीमतों में 350 रुपए की गिरावट

गुरुवार को सोने में आई मजबूत तेजी ज्‍यादा देर न टिक सकी और शुक्रवार को यह एक बार फि‍र 29K से नीचे आ गया। सोने की कीमत 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई।

Gold slips: 29K से फि‍र नीचे आया सोना, चांदी की कीमतों में 350 रुपए की गिरावट- India TV Paisa Gold slips: 29K से फि‍र नीचे आया सोना, चांदी की कीमतों में 350 रुपए की गिरावट

नई दिल्‍ली। गुरुवार को सोने में आई मजबूत तेजी ज्‍यादा देर न टिक सकी और शुक्रवार को यह एक बार फि‍र 29K से नीचे आ गया। कमजोर वैश्विक रुख और स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की ओर से घटी मांग की वजह से सोने की कीमत 150 रुपए फि‍सलकर 28,950 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई।

औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग घटने से चांदी की कीमतों में भी 350 रुपए की गिरावट आई। इसका नया भाव 41,000 रुपए प्रति किलो रह गया।

व्‍यापारियों का कहना है कि वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के अलावा मौजूदा कीमतों पर ज्‍वेलर्स और रिटेलर्स ने भी अपने हाथ पीछे खीच लिए हैं, जिसकी वजह से सोने में यह ताजा गिरावट आई है।

  • सिंगापुर में सोने की कीमत 0.01 प्रतिशत घटकर 1225.70 डॉलर प्रति औंस रह गई।
  • वहीं चांदी की कीमत 0.26 प्रतिशत घटकर 17.25 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
  • राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 150 रुपए की गिरावट आई।
  • इनका नया भाव क्रमश: 28,950 और 28,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा।
  • गुरुवार को सोने की कीमतों में 450 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई थी।
  • हालांकि, गिन्‍नी के भाव 24,300 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
  • चांदी तैयार का भाव 350 रुपए घटकर 41,000 रुपए प्रति किलो पर बंद हुआ।
  • साप्‍ताहिक-आधारित डिलेवरी का भाव 265 रुपए घटकर 40,745 रुपए प्रति किलो रहा।
  • हालांकि चांदी सिक्‍कों का भाव बिना किसी बदलाव के प्रति सैकड़ा 70,000 रुपए खरीद और 71,000 रुपए बिकवाल रहा।

Latest Business News