A
Hindi News पैसा बाजार 6 साल के उच्‍चत स्‍तर से फि‍सला सोना, 1 हफ्ते में आई 580 रूपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट

6 साल के उच्‍चत स्‍तर से फि‍सला सोना, 1 हफ्ते में आई 580 रूपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट

सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपए घटकर 32,070 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्‍ली। सोने की कीमत में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 180 रुपए घटकर 32,070 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। दिवाली का त्‍योहार निकल जाने के बाद ज्‍वेलर्स की मांग घटने से कीमतों पर दबाव आया है। इस पूरे हफ्ते के दौरान सोने की कीमतों में 580 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है और इसके साथ ही यह अपने छह साल के उच्‍चत स्‍तर से नीचे आ गया है। वहीं दूसरी और औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की मांग कमजोर पड़ने से चांदी भी 400 रुपए टूटकर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की मांग में कमी आने और मजबूत डॉलर द्वारा सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग घटाने से सोने की कीमतों में यह गिरावट आई है। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में, शुक्रवार को न्‍यूयॉर्क में सोना 1210.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.25 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 180-180 रुपए घटकर क्रमश: 32,070 रुपए और 31,920 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोने की कीमत 440 रुपए घटी है। हालांकि गिन्‍नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।  

सोने की तरह ही चांदी हाजिर का भाव भी आज 400 रुपए टूटकर 38,000 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 690 रुपए कमजोर होर 36,880 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। चांदी सिक्‍कों काभाव 75,000 रुपए लिवाल और 76,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News