A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोना 500 रुपये टूटकर 40,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ

Gold Rate Today: सोना 500 रुपये टूटकर 40,000 के स्तर से नीचे बंद हुआ

वैश्विक घटनाक्रमों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। इस वजह से शुक्रवार को सोना 500 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर से नीचे आकर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। 

Gold slips below Rs 40,000, falls Rs 500- India TV Paisa Gold slips below Rs 40,000, falls Rs 500

नयी दिल्ली। वैश्विक घटनाक्रमों के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई। इस वजह से शुक्रवार को सोना 500 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये के रिकॉर्ड स्तर से नीचे आकर 39,720 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक गुरुवार को सोना 250 रुपये की तेजी के साथ 40,220 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू गया था। औद्योगिक इकाइयों एवं सिक्का विनिर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी की कीमत भी 450 रुपये की हानि के साथ 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि वैश्विक बाजार में कमजोरी के रुख के बीच घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के कारण मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट आई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रुपये के मूल्य में सुधार के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतें प्रभावित हुई। विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आरंभिक कारोबार के समय शुक्रवार को रुपया 12 पैसे मजबूत होकर 71.67 रुपये प्रति डॉलर हो गया था। रुपये के महंगा होने से सोने का आयात सस्ता हो गया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव हानि के साथ 1,526.80 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी की कीमत तेजी के साथ 18.52 डॉलर प्रति औंस हो गया। दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये घटकर 39,720 रुपये तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 520 रुपये घटकर 39,530 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव भी 100 रुपये घटकर 30,100 रुपये रह गया।

चांदी हाजिर कीमत भी 450 रुपये घटकर 48,600 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी वाली चांदी 440 रुपये घटकर 46,790 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपये की गिरावट के साथ लिवाल 1,00,000 और बिकवाल 1,01,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुआ।

Latest Business News