नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख और स्थानीय मांग घटने से आज सोना एक बार फिर 29,000 से नीचे फिसल गया। शुक्रवार को सोना 190 रुपए घटकर 28,860 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इंडस्ट्रियल यूनिट और सिक्का निर्माताओं की ओर से खरीद न होने के चलते चांदी भी आज 38,000 रुपए से नीचे आ गई। चांदी का भाव 600 रुपए टूटकर 37,400 रुपए रह गया।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के दोबारा मजबूत होने और अच्छे इकोनॉमिक डाटा से ग्लोबल स्टॉक के बढ़ने से निवेशकों का रुझान सोने की ओर कम हुआ है। सिंगापुर में सोने का भाव 0.10 प्रतिशत घटकर 1216.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। मौजूदा स्तर पर स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग घटने से भी सोने की कीमतों पर दबाव बना।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 190-190 रुपए घटकर क्रमश: 28,860 और 28,710 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। पिछले दो दिनों में सोने की कीमतों में 270 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह ही आज चांदी तैयार का भाव भी 600 रुपए टूटकर 37,400 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 625 रुपए टूटकर 36,375 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों का भाव भी 2000 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 69,000 खरीद और 70,000 बिकवाल प्रति सैकड़ा हो गया।
Latest Business News