नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच जौहरियों की कमजोर मांग से सर्राफा बाजार में सोने का भाव बुधवार को 75 रुपए टूटकर 32,870 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार हालांकि औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग से चांदी की कीमत 25 रुपए की बढ़त के साथ 38,525 रुपए प्रति किलो पर आ गई।
व्यापारियों के अनुसार मुख्य रूप से स्थानीय जौहरियों की कमजोर मांग, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के कारण सोने के भाव में नरमी आई है। वैश्विक स्तर पर हाजिर बाजार में सोने का मूल्य 1,282.10 डॉलर प्रति औंस रहा। वहीं चादी भी नरम होकर 14.99 डॉलर प्रति औंस रही।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 75-75 रुपए घटकर क्रमश: 32,870 रुपए तथा 32,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी तैयार का भाव 25 रुपए बढ़कर 38,525 रुपए प्रति किलो तथा साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी की कीमत 149 रुपए टूटकर 37,073 रुपए प्रति किलो पर आ गई। दूसरी तरफ चांदी सिक्का की कीमत 80,000 रुपए लिवाल तथा 81,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा रही।
Latest Business News