A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर मांग और ग्लोबल संकेत से सोना 150 रुपए सस्ता हुआ, चांदी में कोई बदलाव नहीं

कमजोर मांग और ग्लोबल संकेत से सोना 150 रुपए सस्ता हुआ, चांदी में कोई बदलाव नहीं

सोना 150 रुपए टूटकर 30,000 रुपए 10 ग्राम पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेत, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की खरीदारी में आई कमी के कारण सोने में गिरावट दर्ज की गई।

कमजोर मांग और ग्लोबल संकेत से सोना 150 रुपए सस्ता हुआ, चांदी में कोई बदलाव नहीं- India TV Paisa कमजोर मांग और ग्लोबल संकेत से सोना 150 रुपए सस्ता हुआ, चांदी में कोई बदलाव नहीं

नई दिल्ली। बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। कमजोर ग्लोबल संकेत, ज्वैलर्स और रिटेलर्स की खरीदारी में आई कमी के कारण सोने में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, छुट-पुट मांग के बीच चांदी बिना किसी बदलाव के 43,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करती नजर आई।   

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर में बढ़ोतरी से सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। इसके अलावा घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स और रिटेलर्स की मांग में कमी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि सोना फिलहाल एक दायरे में कारोबार करेगा।

सोने की कीमतों में 150 रुपए की गिरावट

  • सिंगापुर में सोना 0.30 फीसदी टूटकर 1244.10 डॉलर प्रति औंस रह गया।
  • चांदी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 18.29 डॉलर प्रति औंस।
  • दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव में 150 रुपए की गिरावट।
  • इसके बाद भाव क्रमश: 30,000 और 29,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।
  • इससे पहले मंगलवार को सोने में 25 रुपए की तेजी देखने को मिली थी।
  • गिन्नी का भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुआ।

चांदी की कीमतें बिना बदलाव के बंद

  • चांदी तैयार का भाव बिना बदलाव के 43,850 रुपए प्रति किलो बोला गया।
  • साप्‍ताहिक डिलेवरी का भाव 110 रुपए गिरकर 43,150 रुपए प्रति किलो रहा।
  • चांदी सिक्‍कों का भाव बिना बदलाव के खरीद 74,000 और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा रहा।

Latest Business News