A
Hindi News पैसा बाजार सोने का भाव 120 रुपए घटकर 29,530 रुपए/10 ग्राम हुआ, चांदी के सिक्के 73,000 पर बरकरार

सोने का भाव 120 रुपए घटकर 29,530 रुपए/10 ग्राम हुआ, चांदी के सिक्के 73,000 पर बरकरार

राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 120 रुपए घटकर 29,530 रुपए/10 ग्राम दर्ज किया गया

सोने का भाव 120 रुपए घटकर 29,530 रुपए/10 ग्राम हुआ, चांदी के सिक्के 73,000 पर बरकरार- India TV Paisa सोने का भाव 120 रुपए घटकर 29,530 रुपए/10 ग्राम हुआ, चांदी के सिक्के 73,000 पर बरकरार

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी और स्थानीय ज्वैलर्स की खरीदारी कम होने से मंगलवार को सोने का भाव घटा है। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 120 रुपए घटकर 29,530 रुपए/10 ग्राम दर्ज किया गया। इसी तरह 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने का भाव 29,380 रुपए/10 ग्राम रहा। हालांकि चांदी की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं आया और इसका भाव 39,500 रुपए/10 ग्राम रहा।

मंगलवार को चांदी के सिक्कों की कीमत में भी स्थिरता रही। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के सिक्कों की बिकवाली के लिए भाव 73,000 रुपए प्रति 100 सिक्के जबकि खरीदारी के लिए भाव 72,000 रुपए प्रति 100 सिक्के दर्ज किया गया।

सोमवार को सोने की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली थी और भाव ऊपरी स्तर पर होने की वजह से मंगलवार को स्थानीय ज्वैलर्स की मांग में कमी रही जिसने भाव पर दबाव बनाया। सोमवार को दिल्ली में सोने का भाव 29,650 रुपए तक पहुंच गया था। घरेलू मांग में कमी के अलावा मंगलवार को विदेशी बाजार में भी सोने के भाव में हल्की नरमी रही, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,268 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता हुआ देखा गया जबकि चांदी का भाव 16.80 डॉलर प्रति औंस दर्ज किया गया।

Latest Business News