A
Hindi News पैसा बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग से सोना, चांदी में गिरावट जारी, गोल्‍ड 50 रुपए और हुआ सस्‍ता

कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग से सोना, चांदी में गिरावट जारी, गोल्‍ड 50 रुपए और हुआ सस्‍ता

सोना, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग से सोने का भाव 50 रुपए और टूट कर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम।

कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग से सोना, चांदी में गिरावट जारी, गोल्‍ड 50 रुपए और हुआ सस्‍ता- India TV Paisa कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग से सोना, चांदी में गिरावट जारी, गोल्‍ड 50 रुपए और हुआ सस्‍ता

नई दिल्‍ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना, चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही। आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग और कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोने का भाव 50 रुपए और टूट कर 30,250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। चांदी भी 150 रुपए घट कर 42,200 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने की संभावना से वैश्विक सर्राफा बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन से गिरावट में है। इसका असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है। न्यूयॉर्क में कल सोना 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,250.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था, जबकि चांदी 0.49 प्रतिशत नरमी के साथ 17.38 डॉलर प्रति औंस के भाव बोली गई।

  • घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण के साथ-साथ फुटकर विक्रेताओं की कमजोर पड़ती मांग के कारण गिरावट और बढ़ गई।
  • सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव क्रमश: 50-50 रुपए गिर कर 30,250 रुपए और 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए।
  • कल इनमें 100 रुपए की गिरावट आई थी।
  • हालांकि गिन्नी 24,300 रुपए प्रति 8 ग्राम पर स्थिर रही।
  • चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए की गिरावट के साथ 42,200 रुपए प्रति किग्रा रही।
  • साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 130 रुपए की गिरावट के साथ 41,820 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई।
  • चांदी सिक्का, लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर अपरिवर्तित रहा।

Latest Business News