A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: 2019 के पहले दिन सोना हुआ 200 रुपए महंगा, चांदी की कीमत 150 रुपए बढ़ी

Gold rate today: 2019 के पहले दिन सोना हुआ 200 रुपए महंगा, चांदी की कीमत 150 रुपए बढ़ी

नए साल के पहले दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए की बढ़त के साथ 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी आई। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी भी 150 रुपए की बढ़त के साथ 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मांग बढ़ने से बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1,282.17 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी 15.44 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। बीते साल यानी 2018 में सोने की कीमतों में 1,870 रुपए या 6.15 प्रतिशत की तेजी आई है। 30 दिसंबर, 2017 को सोना 30,400 रुपए प्रति किलोग्राम था। वहीं दूसरी चांदी में बीते साल में 880 रुपए या 2.2 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। 30 दिसंबर, 2017 को चांदी 39,980 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200-200 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम और 32,320 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 25,200 रुपए प्रति इकाई पर कायम रहा। 

चांदी हाजिर 150 रुपए की बढ़त के साथ 39,250 रुपए प्रति किलोग्राम तथा साप्ताहिक डिलिवरी 25 रुपए के लाभ के साथ 38,725 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपए तथा बिकवाल 77,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर कायम रहा।

Latest Business News