A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा सोना, चांदी में आई 190 रुपए की तेजी

Gold Rate Today: 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा सोना, चांदी में आई 190 रुपए की तेजी

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव क्रमश: 39,670 रुपए और 39,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहे।

Gold rules flat at Rs 39,670; silver gains Rs 190- India TV Paisa Image Source : GOLD RULES FLAT AT RS 39, Gold rules flat at Rs 39,670; silver gains Rs 190

नई दिल्ली। निरंतर पांच दिन की तेजी के बाद मंगलवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम के सोमवार के स्तर पर स्थिर रहा। सोने के भाव का यह नया कीर्तिमान है। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से उठाव के समर्थन से चांदी 190 रुपए की तेजी के साथ 46,740 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

न्यूयॉर्क में कल सोना हाजिर का भाव बढ़कर 1,531.40 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। वहां चांदी भी तेजी के साथ 17.78 डॉलर प्रति औंस पर थी। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने को सहमत हुए हैं और निवेशक इस बारे में स्थिति स्पष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं। घरेलू मोर्चे पर रुपए की हाजिर कीमत डॉलर के मुकाबले 30 पैसे मजबूत हो गई, जिससे सोने का लाभ सीमित हो गया।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत तथा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव क्रमश: 39,670 रुपए और 39,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रहे। गिन्नी भी 29,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रही।

हाजिर चांदी की कीमत 190 रुपए की तेजी के साथ 46,740 रुपए किलो हो गई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 164 रुपए घटकर 45,127 रुपए प्रति किलो पर आ गई। चांदी सिक्का की मांग अच्छी थी और इसका भाव 2,000 रुपए के उछाल के साथ लिवाल 96,000 रुपए और बिकवाल 97,000 रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया। 

Latest Business News