नई दिल्ली। विदेशों में कमजोर रुख को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में आज आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से सोने की कीमत 80 रुपए और बढ़कर 31,950 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों के छिटपुट सौदों के कारण चांदी की कीमत 41,000 रुपए प्रति किलो पर स्थिर बनी रही।
बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में आई तेजी के कारण सोने की कीमत में तेजी रही। हालांकि आगामी सप्ताह में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक तथा अमेरिका और उत्तरी कोरिया के बीच सम्मेलन जैसे प्रमुख कार्यक्रमों से पहले निवेशक सतर्क बने रहे और विदेशों में कमजोरी का रुख दिखाई दिया, जिसने लाभ पर कुछ अंकुश लगाया।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत टूटकर 1,295.30 डॉलर प्रति औंस रह गया। चांदी भी 0.21 प्रतिशत टूटकर 16.64 डॉलर प्रति औंस रहा। डॉलर के मुकाबले रुपए के अवमूल्यन से सोने का आयात महंगा हो गया, जिससे तेजी को समर्थन मिला।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80-80 रुपए बढ़कर क्रमश: 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए। पिछले दो दिनों में सोने में 270 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी छिटपुट सौदों के बीच 24,800 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित बनी रही।
दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत 41,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 285 रुपए उछलकर 40,370 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल 76 हजार रुपए और सिक्का बिकवाल 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बना रहा।
Latest Business News