A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोना 280 रुपए और बढ़कर हुआ 34,300 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी की चमक भी बढ़ी

Gold Rate Today: सोना 280 रुपए और बढ़कर हुआ 34,300 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी की चमक भी बढ़ी

चडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नरम रुख से बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई है।

Gold rises Rs 280 to Rs 34,300 on firm global cues- India TV Paisa Image Source : GOLD RISES Gold rises Rs 280 to Rs 34,300 on firm global cues

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन तेजी कायम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार शुक्रवार को सोना 280 रुपए और मजबूत होकर 34,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वैश्विक बाजारों के बेहतर रुख तथा आभूषण विनिर्माताओं की मांग बढ़ने से पीली धातु मजबूत हुई है। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 40 रुपए की बढ़त के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में सोना 1,400 डॉलर प्रति औंस को पार कर गया है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा कि दुनिया के प्रमुख केंद्रीय बैंकों के नरम रुख से बहुमूल्य धातुओं में तेजी आई है। अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया के केंद्रीय बैंकों ने अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए मौद्रिक रुख को नरम करने का संकेत दिया है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मोर्चे पर अनिश्चितता और व्यापार युद्ध की चिंता में 2019 में सोना 10 प्रतिशत चढ़ चुका है। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 280-280 रुपए की बढ़त के साथ क्रमश: 34,300 रुपए और 34,130 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। आठ ग्राम की गिन्नी के भाव 26,800 रुपए पर कायम रहे। पिछले तीन सत्रों में सोना 400 रुपए मजबूत हुआ है। 

इस बीच, चांदी हाजिर 40 रुपए की बढ़त के साथ 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 140 रुपए की बढ़त के साथ 38,184 रुपए प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल 1,000 रुपए चढ़कर क्रमश: 81,000 रुपए और 82,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गया। 

Latest Business News