A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: मकर संक्रांति के दिन सोने में आया उछाल, भाव 256 रुपए बढ़कर हुआ 40,441 रुपए प्रति दस ग्राम

Gold Rate Today: मकर संक्रांति के दिन सोने में आया उछाल, भाव 256 रुपए बढ़कर हुआ 40,441 रुपए प्रति दस ग्राम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,552 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी चढ़कर 17.83 डॉलर प्रति औंस रही।

Gold rises Rs 256 on strong global trend- India TV Paisa Gold rises Rs 256 on strong global trend

नई दिल्‍ली। वैश्विक बाजार में मजबूत लिवाली से बुधवार को दिल्ली में सोना 256 रुपए चढ़कर 40,441 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोना मंगलवार को 40,185 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार समझौते से जुड़े संकेतों के बीच वैश्विक बाजारों में पीली धातु में मजबूत लिवाली से दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 256 रुपए बढ़ गया।

अमेरिकी अधिकारियों ने मंगलवार को बयान में कहा कि चीन के साथ बुधवार को पहले चरण का व्यापार समझौते करने जा रहे हैं। इस करार से चीन के अरबों डॉलर के सामान पर लगाए गए शुल्क वापस नहीं होंगे।

बुधवार को सोने की तरह चांदी भी 228 रुपए बढ़कर 47,272 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी दिन में चांदी 47,044 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। इस बीच, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार करार से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 14 पैसे टूटकर 71.01 प्रति डॉलर पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,552 डॉलर प्रति औंस पर रहा, जबकि चांदी चढ़कर 17.83 डॉलर प्रति औंस रही। 

Latest Business News