नई दिल्ली। सोने में लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख कायम रहा। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया कि विदेशों में तेजी के रुख के साथ आभूषण निर्माताओं की लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 150 रुपए बढ़कर 33,020 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले गुरुवार को भी सोना 150 रुपए की तेजी के साथ बंद हुआ था। दो कारोबारी सत्रों में सोना 300 रुपए बढ़ गया है।
औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग निकलने से चांदी भी 230 रुपए उछलकर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि विदेशों में सकारात्मक रुख और ज्वैलर्स की खरीदी से पीली धातुओं की कीमतों को बल मिला है।
उन्होंने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए के 70 के स्तर तक पहुंच जाने से भी सोने की मांग सुरक्षित निवेश के लिए बढ़ी है, जिससे इसकी कीमतों को सपोर्ट मिला। शुक्रवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 16 पैसे कमजोर होकर 70.09 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1282.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,020 रुपए और 32,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह ही चांदी हाजिर का भाव 230 रुपए बढ़कर 38,750 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 179 रुपए बढ़कर 37,560 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्का लिवाल का भाव 80,000 रुपए और बिकवाली का भाव 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।
Latest Business News