नई दिल्ली। आज लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी का रुख रहा। विदेशों में मजबूत ट्रेंड और स्थानीय ज्वेलर्स की लगातार खरीद की वजह से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए और मजबूत होकर 32,630 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। चांदी ने भी आज 41,000 रुपए का आंकड़ा पार कर लिया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने की वजह से चांदी का भाव 1030 रुपए बढ़कर 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। पिछले दो दिन और आज की तेजी को मिलाकर सोना पूरे 630 रुपए महंगा हुआ है।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक तेजी के अलावा विवाह सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी निकलने की वजह से घरेलू हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है। सिंगापुर में सोना 0.23 प्रतिशत उछलकर 1352.30 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 17.23 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से भी सोने का आयात महंगा हुआ है इससे भी कीमतों को बल मिला है।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत सोने का भाव आज 250-250 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,630 रुपए और 32,480 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले दो सत्रों में सोने की कीमतों में 380 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह ही चांदी हाजिर भी आज 1030 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 41,480 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव आज 960 रुपए बढ़कर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1000 रुपए प्रति सैकड़ा बढ़कर 76000 रुपए खरीद और 77000 रुपए बिक्री हो गया।
Latest Business News