A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: सोने में फ‍िर आई तेजी, 50 रुपए बढ़कर भाव हुआ 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम

Gold Rate Today: सोने में फ‍िर आई तेजी, 50 रुपए बढ़कर भाव हुआ 31,700 रुपए प्रति दस ग्राम

विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की खरीदारी बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 50 रुपए की तेजी के साथ 31,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्‍ली। विदेशों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय आभूषण कारोबारियों की खरीदारी बढ़ने के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 50 रुपए की तेजी के साथ 31,700 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि औद्योगिक इकाइयों की मांग घटने से चांदी की कीमत 20 रुपए घटकर 38,080 रुपए प्रति किलो रह गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध भड़कने की संभावना कम होने के बाद बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आने से वैश्विक बाजार में मजबूती का रुख कायम हो गया, जिसके अनुरूप यहां सोने की कीमतों में तेजी आई। 

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली तथा कमजोर होते शेयर बाजार से धन सर्राफा बाजार की ओर स्थानांतरित किए जाने के कारण भी सोने की तेजी को समर्थन मिला। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,208.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ 14.36 डॉलर प्रति औंस हो गई।  

राष्ट्रीय राजधानी के स्थानीय सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 50-50 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,700 रुपए और 31,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। कल इसमें 10 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव 24,500 रुपए पर अपरिवर्तित बने रहे। 

दूसरी ओर चांदी हाजिर की कीमत 20 रुपए की हानि के साथ 38,080 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 255 रुपए की तेजी के साथ 37,575 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 72 हजार रुपए और बिकवाल 73 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे। 

Latest Business News