नई दिल्ली। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर सोने की मांग बढ़ने के कारण आभूषण निर्माताओं द्वारा की गई खरीदारी की वजह से आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 30 रुपए बढ़कर 32,380 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। लेकिन विदेशों में कमजोर रुख ने इस तेजी को सीमित कर दिया। सोने की तरह ही आज चांदी भी 150 रुपए उछलकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
कारोबारियों का कहना है कि अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर ग्राहकों द्वारा सोने की टोकन खरीदारी के अलावा डॉलर के मुकाबले रुपए के कमजोर होने से भी सोने की कीमतों को बढ़ने में मदद मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपया सात महीने के निचते स्तर पर पहुंच गया है जिससे आयात महंगा हो गया है, इससे सोने की ऊपरी कीमतों को बल मिला है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, सिंगापुर में सोना 0.18 प्रतिशत गिरकर 1344.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। अक्षय तृतीया को आभूषण, सोने के सिक्के, हीरे और अन्य स्वर्ण उत्पाद खरीदने के लिए शुभ माना जाता है। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरिंदर कुमार जैन ने कहा कि अक्षय तृतीया की वजह से आभूषणों और अन्य स्वर्ण उत्पादों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी है और शाम तक इसमें और तेजी आने की उम्मीद है। आरके ज्वेलर्स के राकेश आनंद ने कहा कि प्रमुख ज्वेलरी हाउस द्वारा ऑफर्स की वजह से ग्राहक आकर्षित हुए हैं। अंतिम अक्षय तृतीया से लेकर अब तक सोने की कीमतें लगभग 9 प्रतिशत बढ़ी हैं।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के दाम 30-30 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,380 रुपए और 32,230 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। इससे पहले मंगलवार को इसके भाव में 350 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बने रहे।
सोने की तरह ही आज चांदी हाजिर का भाव 150 रुपए बढ़कर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 250 रुपए की तेजी के साथ 39,490 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव स्थिर रहा और ये 75000 रुपए खरीद और 76000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा बना रहा।
Latest Business News