A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोना हुआ महंगा, भाव 40 रुपए बढ़कर हुआ 32,890 रुपए/10 ग्राम

Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोना हुआ महंगा, भाव 40 रुपए बढ़कर हुआ 32,890 रुपए/10 ग्राम

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 14.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही।

Gold rises for second day on positive overseas trend- India TV Paisa Image Source : GOLD RISES FOR SECOND DAY Gold rises for second day on positive overseas trend

नई दिल्ली। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। विदेशों में मजबूती के रुख के बीच आभूषण कारोबारियों की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 40 रुपए चढ़कर 32,890 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार चांदी की कीमत 38,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी रही। 

स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग में आई तेजी के अलावा अमेरिका और चीन के बीच महत्वपूर्ण व्यापार संबंधी वार्ता होने से पहले दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार तनाव के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में सोने की मांग बढ़ गई। 

चीन के उप प्रधानमंत्री लियू ही और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन की अगुवाई वाले प्रतिनिधिमंडलों के बीच यह व्यापार वार्ता नौ और 10 मई को वॉशिंगटन में होगी। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना बढ़कर 1,284.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 14.90 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर बनी रही। 

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40-40 रुपए बढ़कर क्रमश: 32,890 रुपए और 32,720 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव 26,400 रुपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बना रहा। 

वहीं, चांदी हाजिर की कीमत 38,220 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 339 रुपए की तेजी के साथ 37,445 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। दूसरी ओर चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 79,000 रुपए और 80,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर बने रहे। 

Latest Business News