नई दिल्ली। लगातार तीसरे दिन सोने में तेजी आई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक ज्वेलर्स की खरीदारी बढ़ने से बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 65 रुपए और बढ़कर 33,190 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। चांदी में भी तेजी रही और औद्योगिक इकाईयों और सिक्का निर्माताओं की मांग से इसका भाव 300 रुपए उछलकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया।
सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए के अवमूल्यन से निवेशकों द्वारा सुरक्षित निवेश के लिए सोने में निवेश करने से इसकी कीमतों को बल मिला है। इसके अलावा विदेशी बाजारों में तेजी के रुख से भी पीली धातु में तेजी आई है।
पिछले दो कारोबारी सत्रों के दौरान सोने के भाव में 250 रुपए की वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 1292.03 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
राष्ट्रीय राजधान में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 65-65 रुपए उछलकर क्रमश: 33,190 रुपए और 33,040 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। हालांकि, गिन्नी का भाव 25,400 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
सोने की तरह चांदी में भी तेजी आई और चांदी हाजिर का भाव 300 रुपए उछलकर 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 88 रुपए घटकर 39,833 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव 77,000 रुपए खरीद और 78,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।
Latest Business News