नई दिल्ली। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन ने बताया कि तेज घरेलू मांग के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 377 रुपए की तेजी के साथ 33,395 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। सोने की तरह चांदी में भी तेजी रही। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी का भाव भी 300 रुपए बढ़कर 38,300 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू मांग बढ़ने के अलावा, अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध ने भी सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग को बढ़ा दिया है, जिसकी वजह से पीली धातु की कीमतों में वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 1298 डॉलर प्रति औंस और चांदी 14.83 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
सोमवार को सोना 65 रुपए की तेजी के साथ 33,018 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया था। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 377-377 रुपए बढ़कर क्रमश: 33,395 रुपए और 33,225 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी का भाव बिना किसी परिवर्तन के साथ 26,500 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहा।
वहीं चांदी हाजिर की कीमत 300 रुपए की तेजी के साथ 38,300 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि साप्ताहिक डिलीवरी चांदी का भाव 267 रुपए की तेजी के साथ 37,557 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। दूसरी ओर चांदी सिक्का का भाव भी 1000 रुपए बढ़कर लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपए और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा हो गया।
Latest Business News