A
Hindi News पैसा बाजार Gold Rate Today: 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका आज सोना, चांदी में आया 20 रुपए का सुधार

Gold Rate Today: 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका आज सोना, चांदी में आया 20 रुपए का सुधार

विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की बढ़ी हुई खरीदारी की दम पर सर्राफा बाजार में आज सोना 20 रुपए की मजबूती के साथ 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका।

gold rate today- India TV Paisa gold rate today

नई दिल्‍ली। विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद घरेलू बाजार में स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की बढ़ी हुई खरीदारी की दम पर सर्राफा बाजार में आज सोना 20 रुपए की मजबूती के साथ 30,500 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर बिका। औद्योगिक इकाइयों और सिक्‍का निर्माताओं की ओर से मांग बढ़ने के चलते चांदी भी आज 20 रुपए के सुधार के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्‍थानीय ज्‍वेलर्स और रिटेलर्स की लगातार खरीदारी बनी रहने की वजह से सोने की कीमतों में सुधार देखा गया है लेकिन विदेशों में इसके कमजोर रुख की वजह से तेजी सीमित रही। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सिंगापुर में सोने का भाव 0.23 प्रतिशत की गिरावट के बाद 1316.70 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 0.20 डॉलर की कमजोरी के साथ 17.06 डॉलर प्रति औंस रह गई।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 20-20 रुपए बढ़कर क्रमश: 30,500 रुपए और 30,350 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमतों में 30 रुपए की तेजी आई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम के स्‍तर पर स्थिर बना रहा।

सोने की तरह ही आज चांदी हाजिर का भाव भी 20 रुपए के सुधार के साथ 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव भी 15 रुपए सुधरकर 39,100 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। वहीं चांदी सिक्‍कों में आज कारोबार अपने पूर्ववत स्‍तर 73,000 रुपए लिवाल और 74,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर ही होता रहा।  

Latest Business News