Gold rate today: लगातार घट रही है सोने की कीमत, आज इस दाम पर कर सकते हैं आप खरीदारी
लगातार दूसरे दिन सोने में कमजोरी रही और गुरुवार को सोना 20 रुपए और घटकर 31,540 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया।
नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन सोने में कमजोरी रही और गुरुवार को सोना 20 रुपए और घटकर 31,540 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। स्थानीय ज्वेलर्स की लगातार घटती मांग की वजह से सोना कमजोर बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर औद्योगिक इकाइयों की ओर से सीमित मांग निकलने की वजह से चांदी के भाव में 60 रुपए की तेजी रही और यह 37,160 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि स्थानीय ज्वेलर्स के साथ ही साथ रिटेलर्स की कमजोर मांग की वजह से सोने की कीमतों पर दबाव बना हुआ है, लेकिन विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख ने इस गिरावट को सीमित कर दिया। डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से सोने का निर्यात भी सस्ता हुआ है, जिससे इसकी कीमतों में नरमी आई है। गुरुवार को रुपया 74 पैसे मजबूत होकर 69.88 प्रति डॉलर पर पहुंच गया, जो तीन माह का सबसे उच्च स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.36 प्रतिशत उछलकर 1225.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 14.33 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 20-20 रुपए घटकर क्रमश: 31,540 रुपए और 31,390 रुपए प्रति दस ग्राम रह गई। बुधवार को सोने की कीमत में 290 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, गिन्नी का भाव 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर बना रहा।
दूसरी ओर, चांदी हाजिर 60 रुपए सुधरकर 37,160 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 82 रुपए के सुधार के साथ 35,864 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव 72,000 रुपए लिवाल और 73,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।