नई दिल्ली। सोने में पिछले तीन दिनों से आ रही गिरावट पर आज ब्रेक लग गया। विदेशों में कमजोर रुख के बावजूद स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी बढ़ने से आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 130 रुपए बढ़कर 31,480 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। वहीं दूसरी और औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मांग बढ़ने से चांदी की कीमत एक बार फिर से 40,000 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय ज्वेलर्स की खरीदारी बढ़ने से सोने की कीमतों में यह तेजी लौटी है लेकिन विदेशों में कमजोर रुख ने इस तेजी को सीमित कर दिया। मजबूत डॉलर ने सुरक्षित निवेश के तौर पर पीली धातु की मांग को कमजोर किया है इस वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1327.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.18 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16.56 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130-130 रुपए उछलकर क्रमश: 31,480 रुपए और 31,330 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले तीन सत्रों में सोने की कीमत में 450 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट आई थी। गिन्नी का भाव 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा।
चांदी तैयार का भाव 1165 रुपए की जोरदार तेजी के साथ 40,550 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। वहीं साप्ताहिक आधार पर डिलीवरी का भाव 170 रुपए बढ़कर 38,510 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि चांदी सिक्कों का भाव 74,000 रुपए लिवाल और 75,000 रुपए बिकवाल प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।
Latest Business News