A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today: सोने-चांदी में फि‍र लौटी तेजी, अब 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

Gold rate today: सोने-चांदी में फि‍र लौटी तेजी, अब 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए चुकाने होंगे इतने रुपए

सकारात्मक वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 31,950 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया।

gold - India TV Paisa gold

नई दिल्ली। सकारात्मक वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 150 रुपए की तेजी के साथ 31,950 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी भी 250 रुपए चढ़कर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चुनाव आयोग ने आज कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों की घोषणा की। 12 मई को सभी सीटों पर एक साथ मतदान होगा और 15 मई को मतगणना के परिणाम जारी किए जाएंगे। 

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में तेजी आने का श्रेय विदेशों में मजबूती के रुख को दिया जहां विश्व की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर कमजोर हो गया। हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच व्यापार शुल्क को लेकर तनाव कम होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। 

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.48 प्रतिशत चढ़कर 1,353.90 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि चांदी 0.85 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.67 डॉलर प्रति औंस हो गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से तेजी के रुख को समर्थन प्राप्त हुआ। 

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत एवं 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150-150 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 31,950 रुपए और 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। कल इसमें 35 रुपए की गिरावट आई थी। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर बनी रही। 

इसी प्रकार, चांदी हाजिर 250 रुपए चढ़कर 39,750 रुपए प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 225 रुपए चढ़कर 38,980 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 74,000 रुपए और 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहे।

Latest Business News