A
Hindi News पैसा बाजार तीन दिनों के बाद सोने में 100 रुपए की रिकवरी, चांदी 41 हजार के नीचे फिसली

तीन दिनों के बाद सोने में 100 रुपए की रिकवरी, चांदी 41 हजार के नीचे फिसली

सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 29,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं इडंस्ट्रीयल मांग में आई कमी से चांदी 41,000 रुपए के नीचे फिसल गई है।

तीन दिनों के बाद सोने में 100 रुपए की रिकवरी, चांदी 41 हजार के नीचे फिसली- India TV Paisa तीन दिनों के बाद सोने में 100 रुपए की रिकवरी, चांदी 41 हजार के नीचे फिसली

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू स्तर पर शादी के सीजन को देखते हुए ज्वैलर्स की खरीदारी बढ़ी है। इसके कारण सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना 0.40 फीसदी की उछाल के साथ 1269 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।

दूसरी ओर चांदी तैयार की कीमत 300 रुपए टूटकर 40,700 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 305 रुपए गिरकर 39,960 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी के सिक्के 1,000 रुपए की कमजोरी के साथ लिवाल 70,000 रुपए और बिकवाल 71,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News