नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के साथ सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 254 रुपए टूटकर 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCE) में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिये सोने का भाव 254 रुपये यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 17,851 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
राजधानी दिल्ली में इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion and Jewellers Association) के मुताबिक गोल्ड हाजिर (999) 34,950 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि चांदी (हाजिर 999) का भाव 38,820 रुपए प्रति किलो है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में गोल्ड हाजिर (999) 35,020 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी हाजिर (999) का भाव 38,740 रुपए प्रति किलो है।
अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 277 रुपये यानी 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,318 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी। इसमें 5,314 लॉट का कारोबार हुआ।कारोबारियों के अनुसार मुख्य रूप से सटोरियों के सौदा कम किये जाने से वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट आयी। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,407.70 डॉलर प्रति औंस रहा।
Latest Business News