A
Hindi News पैसा बाजार Gold rate today:सोने में आई 97 रुपये की तेजी, चांदी में 1282 रुपये का उछाल

Gold rate today:सोने में आई 97 रुपये की तेजी, चांदी में 1282 रुपये का उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,788 डालर प्रति औंस रह गया, वहीं चांदी 26.90 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही।

Gold rate today check 4 may 2021 per 10 gram rate list- India TV Paisa Image Source : FILE PHOTO Gold rate today check 4 may 2021 per 10 gram rate list

नई दिल्ली। स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का दाम 97 रुपये की तेजी के साथ 46,758 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले दिन के कारोबार में सोना 46,661 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी भी 1,282 रुपये के उछाल के साथ 70,270 रुपये प्रति किलो ग्राम हो गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 68,988 रुपये पर बंद हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मामूली गिरावट के साथ 1,788 डालर प्रति औंस रह गया, वहीं चांदी 26.90  डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की हाजिर कीमत मंगलवार को मामूली गिरावट के साथ 1,788 डॉलर प्रति औंस थी।

सोना वायदा कीमतों में हानि

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 158 रुपये की हानि के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिये सोने की कीमत 158 रुपये यानी 0.33 प्रतिशत की हानि के साथ 47,161 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 10,737 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने सोने की कीमतों में गिरावट आने का कारण कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने को बताया। वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोने की कीमत 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,784.70 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को चांदी की कीमत 137 रुपये की गिरावट के साथ 70,763 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 137 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70,763 रुपये प्रति किलो रह गया। इस वायदा अनुबंध में 10,259 लॉट के लिये सौदे किए गए। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी का भाव 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26.92 डालर प्रति औंस रह गया।

कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को कच्चा तेल की कीमत सात रुपये की तेजी के साथ 4,790 रुपये प्रति बैरल हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के मई डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत सात रुपये अथवा 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,790 रुपये प्रति बैरल हो गई जिसमें 7,054 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने के कारण वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 64.58 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.18 प्रतिशत बढ़कर 67.68 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

कोरोना के बीच पाकिस्‍तान पर आई अब ये बड़ी आफत...

 

Covishield बनाने वाली सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने की बड़ी घोषणा...

बिना राष्‍ट्रीय lockdown के अप्रैल में हुआ इतना बड़ा नुकसान, फ‍िर भी हो रही सख्‍त कदम उठाने की मांग

खुशखबरी: इस तारीख को किसानों के खाते में आने वाली है नकद रकम, ऐसे तुरंत चेक करें लिस्ट

एक्सिस बैंक ने दिया मोटी कमाई का मौका, जल्दी करें स्कीम के सिर्फ कुछ दिन हैं बाकी

SBI ने की ग्राहकों को फायदा पहुंचाने वाली घोषणा....

Latest Business News