Gold Rate Today: दवाईयों की मांग के आगे फीकी पड़ी सोने-चांदी की चमक,लगातार दूसरे दिन भाव में आई गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली तेजी के साथ 1784 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट होकर 26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
नई दिल्ली। कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे लोगों के लिए अब सोना-चांदी और तेल सब छोटी बातें रह गई हैं। दवाईयों की मांग के आगे कीमती धातुओं और ईंधन की मांग भी छोटी पड़ने लगी है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में कमजोर मांग के कारण हाजिर बाजार में सोना लगातर दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को सोने की कीमत मामूली 24 रुपये गिरकर 47,273 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई। इससे पहले गुरुवार को सोना 168 रुपये गिरकर 47,297 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी भी शुक्रवार को 909 रुपये टूटकर 68,062 रुपये प्रति किलोग्राम रही। इससे पहले गुरुवार को चांदी 68,971 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना मामूली तेजी के साथ 1784 डॉलर प्रति औंस और चांदी फ्लैट होकर 26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा गिरा
मांग कमजोर पड़ने से सटोरियों के सौदे घटाने पर वायदा बाजार में सोने का भाव 185 रुपये गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का जून डिलीवरी वाला अनुबंध 185 रुपये यानी 0.39 प्रतिशत गिरकर 47,587 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। इसमें 11,109 लॉट के लिये सौदे किए गए। विश्लेषकों का मानना है कि सटोरियों के अपने सौदे घटाने से सोने के वायदा भाव में गिरावट आई हे। वैश्विक बाजारों की यदि बात की जाये तो न्यूयार्क में सोने का भाव 0.05 प्रतिशत बढ़कर 1,782.90 डालर प्रति औंस पर पहुंच गया।
हाजिर मांग से कच्चा तेल वायदा चढ़ा
कच्चे तेल की हाजिर मांग बढ़ने से शुकवार को वायदा बाजार में कच्चा तेल वायदा 29 रुपये बढ़कर 4,654 रुपये प्रति बैरल हो गया। हाजिर मांग बढ़ने के बाद कारोबारियों ने अपने सौदे बढ़ा दिये। इसके चलते मल्टी कमोडीटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का मई डिलीवरी भाव 29 रुपये यानी 0.63 प्रतिशत बढ़कर 4,654 रुपये प्रति बैरल पर पहुंच गया। इस वायदा अनुबंध में 5,375 लॉट के लिये कारोबार हुआ। विश्लेषकों का कहना है कि सटोरियों के अपने सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में कच्चे तेल का भाव ऊंचा रहा। वहीं, वैश्विक बाजार में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.86 प्रतिशत बढ़कर 61.96 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, न्यूयार्क में ब्रेंट कचचे तेल का दाम 0.67 प्रतिशत बढ़कर 65.84 डालर प्रति बैरल बोला गया।
अर्थव्यवस्था को होने दो नुकसान, लोगों के जीवन को बचाने के लिए हो Lockdown
राख के इस्तेमाल से जुड़ा एक आइडिया आपको बना सकता है लखपति, जानिए कैसे
realme 8 5G स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत है इतनी
Covid-19 की दूसरी लहर के बीच आई एक और बुरी खबर...
बिगड़ते हालात को काबू करने के लिए सरकार ने दिया ये आदेश...