A
Hindi News पैसा बाजार खुशखबरी! सस्ता हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी हुए

खुशखबरी! सस्ता हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी हुए

सोना खरीदना आज और सस्ता हो गया है। सोने की कीमत में लगातार 2 दिनों से गिरावट जारी है। गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी किए गए है। अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो हम आपको नए रेट के बारे में जानकारी दे रहे है।

खुशखबरी! सस्ता हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी हुए- India TV Paisa खुशखबरी! सस्ता हो गया सोना खरीदना, आज जबरदस्त गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी हुए

नई दिल्ली: सोना खरीदना आज और सस्ता हो गया है। सोने की कीमत में लगातार 2 दिनों से गिरावट जारी है। गिरावट के बाद 10 ग्राम गोल्ड के नए रेट जारी किए गए है। अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो हम आपको नए रेट के बारे में जानकारी दे रहे है। वैश्विक बाजारों में आई गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 365 रुपये घटकर 45,141 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। 

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर, चांदी की कीमत 21 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 59,429 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 59,408 रुपये प्रति किलो रही थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,754 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 22.68 डॉलर प्रति औंस पर लगभग अपरिवर्तित रही। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेलने कहा, ‘‘सोने की कीमत मंगलवार को 1,750 डॉलर प्रति औंस से नीचे जाने के बाद सोने की हानि कुछ कम हो गयी।’’

कच्चातेल वायदा कीमतों में गिरावट

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने की वजह से वायदा कारोबार में शुक्रवार को कच्चा तेल की कीमत चार रुपये की हानि के साथ 5,421 रुपये प्रति बैरल रह गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अक्टूबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत चार रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,421 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 6,385 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के बीच व्यापरियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा कारोबार में कच्चातेल कीमतों में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में वेस्ट टैक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल का दाम 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.48 डालर प्रति बैरल हो गया जबकि वैश्विक मानक माने जाने वाले ब्रेंट क्रूड का दाम 0.43 प्रतिशत बढ़कर 77.58 डालर प्रति बैरल हो गया।

Latest Business News