Gold Rate Today: लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत घटी, जानिए अब क्या है नया भाव
कॉमेक्स पर सोना मंगलवार को 1726 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जिसकी वजह से घरेलू बाजार में भी सोने में निचली कीमतों पर कारोबार हुआ।
नई दिल्ली। सोने की कीमत में लगातार दूसरे दिन गिरावट का रुख रहा। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं की कीमत में आई गिरावट के अनुरूप मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में भी सोने की कीमत 130 रुपये घटकर 46,093 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। इससे पहले सोमवार को सोने की कीमत में 57 रुपये की गिरावट आई थी। सोमवार को सोना 46,223 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
चांदी में भी गिरावट रही। चांदी की कीमत 305 रुपये घ्ज्ञटकर 66,040 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो इससे पूर्व कारोबारी सत्र में 66,345 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 1726 डॉलर प्रति औंस एवं चांदी फ्लैट होकर 24.89 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
सोना वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना 39 रुपये की तेजी के साथ 46,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून के महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 39 रुपये यानी 0.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,458 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 11,471 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.
48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,724.30 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में मंगलवार को चांदी वायदा कीमत 310 रुपये की तेजी के साथ 66,438 रुपये प्रति किग्रा हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 310 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत की तेजी के साथ 66,438 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 9,365 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के रुख के काराण कारोबारियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24.84 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
तांबा वायदा कीमतों में तेजी
हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने की वजह से वायदा कारोबार में मंगलवार को तांबा वायदा भाव 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 689.75 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 2.95 रुपये यानी 0.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 689.75 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 2,804 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी आने के बीच कारोबारिों द्वारा अपने के आकार बढ़ाने को दिया।
COVID-19 टीका लगवा चुके लोगों के लिए आई खुशखबरी, मिलेगा ये बड़ा फायदा
निकेल वायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को निकेल वायदा भाव 0.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,222.60 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल माह में डिलीवरी होने वाले निकेल अनुबंध का भाव 6.30 रुपये यानी 2.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,222.60 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 1,456 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में तेजी आई।
2020-21 में सबसे ज्यादा बिकी ये कारें, देखिए टॉप बेस्ट-सेलिंग मॉडल्स की पूरी लिस्ट
दोबारा Lockdown होने पर इन लोगों को क्या मिलेगा मुआवजा...