A
Hindi News पैसा बाजार Gold prices: त्‍योहारी मांग से सोने में आई तेजी, 10 ग्राम गोल्‍ड खरीदने के लिए देने होंगे 32,620 रुपए

Gold prices: त्‍योहारी मांग से सोने में आई तेजी, 10 ग्राम गोल्‍ड खरीदने के लिए देने होंगे 32,620 रुपए

धनतेरस और दिवाली पर सोने की अत्यधिक खरीदारी को देखते हुए स्थानीय ज्वेलर्स की बढ़ी हई मांग के साथ मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए उछलकर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई।

gold- India TV Paisa Image Source : GOLD gold

नई दिल्‍ली। धनतेरस और दिवाली पर सोने की अत्‍यधिक खरीदारी को देखते हुए स्‍थानीय ज्‍वेलर्स की बढ़ी हई मांग के साथ मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 70 रुपए उछलकर 32,620 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट मांग के बीच चांदी की कीमत 260 रुपए घटकर आज 39,240 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई।

सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि आगे आने वाले दिवाली त्‍योहार के कारण सोने के सिक्‍कों की मांग में इजाफा हुआ है। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर न्‍यूयॉर्क में सोने का भाव 1224.83 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 70-70 रुपए की तेजी के साथ क्रमश: 32,620 रुपए और 32,470 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई। पिछले हफ्ते गुरुवार को सोने की कीमत अपने 6 साल के उच्‍चतम स्‍तर 32,625 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी। हालांकि गिन्‍नी का भाव भी 100 रुपए बढ़कर 24,900 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गया।

दूसरी ओर चांदी हाजिर का भाव 260 रुपए घटकर 39,240 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। साप्‍ताहिक आधार पर डिलीवरी चांदी का भाव 388 रुपए घटकर 38,345 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। हालांकि चांदी सिक्‍कों का भाव 75,000 रुपए खरीद और 76,000 रुपए बिक्री प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा।

Latest Business News