A
Hindi News पैसा बाजार सोने में तेजी जारी: 3 दिन में 560 रुपए चढ़े भाव, चांदी की कीमतों में 150 रुपए की उछाल

सोने में तेजी जारी: 3 दिन में 560 रुपए चढ़े भाव, चांदी की कीमतों में 150 रुपए की उछाल

सोने में लगातार तीसरे दिन भी तेजी दर्ज की गई। ग्लोबल स्तर पर बढ़ते तनाव और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से 3 दिन में सोना 560 रुपए महंगा हो चुका है।

सोने में तेजी जारी: 3 दिन में 560 रुपए चढ़े भाव, चांदी की कीमतों में 150 रुपए की उछाल- India TV Paisa सोने में तेजी जारी: 3 दिन में 560 रुपए चढ़े भाव, चांदी की कीमतों में 150 रुपए की उछाल

नई दिल्ली। सोने में लगातार तीसरे दिन भी तेजी दर्ज की गई। ग्लोबल स्तर पर बढ़ते तनाव और घरेलू ज्वैलर्स की खरीदारी से 3 दिन में सोना 560 रुपए महंगा हो चुका है। गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपए चढ़कर 29,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं चांदी 150 रुपए की बढ़त के साथ 42,900 रुपए प्रति किलो पर कारोबार करती नजर आई।   

सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के कारण वैश्विक स्तर पर सुरक्षित निवेश के लिए सोने की मांग बढ़ी है। इसके अलावा, घरेलू ज्वैलर्स शादी के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए खरीदारी कर रहे हैं। इसके कारण सोने की कीमतों में सहारा मिल रहा है।

न्यू यॉर्क में बुधवार को सोना 0.99 फीसदी की तेजी के साथ 1286.60 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। वहीं चांदी 0.71 फीसदी उछलकर 18.46 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करती नजर आई। दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमतों में 90 रुपए की उछाल दर्ज की गई। तेजी के बाद सोने का भाव क्रमश: 29,850 और 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। इससे पहले दो दिन में सोना में 470 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वहीं गिन्नी के भाव बिना किसी बदलाव के 24,500 रुपए प्रति 8 ग्राम पर बंद हुए।

चांदी तैयार की कीमत 150 रुपए की तेजी के साथ 42,900 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। वहीं चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 130 रुपए चढ़कर 42,450 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी के सिक्के बिना किसी बदलाव के लिवाल 72,000 रुपए और बिकवाल 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर बंद हुए।

Latest Business News