नई दिल्ली। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ने से गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 70 रुपए की तेजी के साथ 38,930 रुएए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्युरिटीज ने यह जानकारी दी। बुधवार को सोना 38,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की ही तरह, चांदी भी 230 रुपए की तेजी के साथ 46,510 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। बुधवार को यह 46,280 रुपए प्रति किग्रा के भाव पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि रुपए की विनिमय दर में गिरावट के चलते दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 70 रुपए चढ़ गया।
अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने में दिसंबर तक की देर हो सकने की खबर सामने आने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई तथा गुरुवार को आरंभिक कारोबार में सोना 14 पैसे की गिरावट के साथ 71.11 रुपए प्रति डॉलर पर कमजोर रुख दर्शाता खुला। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट दर्शाता 1,487 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.54 डॉलर प्रति औंस पर कारोबर कर रही थी।
Latest Business News