लगातार चौथे दिन सोना हुआ सस्ता, कीमतों में आई आज बड़ी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
नई दिल्ली। सोने में गिरावट थम नहीं रही है। गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 217 रुपये और घटकर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। दुनियाभर में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान के जोर पकड़ने से जोखिम कम होने की संभावना के बीच निवेशकों ने कीमती धातु में अपनी रुचि कम की है। इसका असर इसकी कीमतों पर भी दिखाई दे रहा है। इससे पहले बुधवार को सोना 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह ही चांदी भी गुरुवार को 1217 रुपये टूटकर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। बुधवार को चांदी 67,815 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कोमेक्स गोल्ड प्राइस में गिरावट और ने और रुपये के अवमूल्यन की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत 217 रुपये घट गई।
सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में गुरुवार को सोना 0.31 प्रतिशत गिरकर 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 138 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 44,810 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,656 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,716.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
Redmi Note 10 Series भारत में लॉन्च, प्राइस होगी 11,999 रुपये से शुरू
चांदी वायदा कीमतों में नरमी
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में गुरुवार को चांदी वायदा कीमत 750 रुपये घटकर 67,250 रुपये प्रति किलो रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 750 रुपये यानी 1.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67,250 रुपये प्रति किलो हो गई, जिसमें 12,466 लॉट के लिए कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 0.86 प्रतिशत की कमी के साथ 26.16 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।
EPFO ने निवेशकों को दी खुशखबरी, 2020-21 के लिये ईपीएफ जमा पर देगा 8.5 प्रतिशत ब्याज
तांबा वायदा कीमतों में गिरावट
घरेलू बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को तांबा वायदा भाव 2.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.40 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए तांबा का भाव 18.90 रुपये यानी 2.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 683.40 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 3808 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि बाजार की कमजोर मांग को देखते हुए सटोरियों द्वारा अपने सौदों का आकार कम करने से तांबा वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: Alert: बैंक उपभोक्ता रहें सावधान, अगले हफ्ते इस वजह से लंबे समय तक बंद रहेंगे बैंक
एल्युमीनियम वायदा कीमतें घटी
गुरुवार को एल्युमीनियम की कीमत 1.96 प्रतिशत घटकर 172.85 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में एल्युमीनियम के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 3.34 रुपये अथवा 1.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 172.85 रुपये प्रति किग्रा हो गई जिसमें 969 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में घर बनवाना है बहुत महंगा, सीमेंट के दाम सुन खड़े हो जाएंगे कान
निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच वायदा कारोबार में गुरुवार को कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे निकेल वायदा भाव 7.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,168.50 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिए निकेल का भाव 91.30 रुपये यानी 7.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,168.50 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 2,360 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग से मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई।
यह भी पढ़ें: Elon Musk का बड़ा खेल, भारत को महंगा और पाकिस्तान को सस्ता दे रहे हैं Starlink Internet