A
Hindi News पैसा बाजार सोने में तेजी के साथ हुई मार्च की शुरुआत, जानिए 10 ग्राम गोल्‍ड के लिए चुकानी होगी अब कितनी कीमत

सोने में तेजी के साथ हुई मार्च की शुरुआत, जानिए 10 ग्राम गोल्‍ड के लिए चुकानी होगी अब कितनी कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,751.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

What is the Today Gold Rate: Gold Rate Today in India (in Rs/10 gm) How is the Per-Gram Today Gold P- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Gold Rate: What is the price of gold 10 gram today? अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,751.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था। 

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की मजबूत मांग के अनुरूप सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में सोना 241 रुपये उछलकर 45,520 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इससे पहले शनिवार को सोना 45,279 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी सोमवार को 781 रुपये की तेजी के साथ 68,877 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। शनिवार को चांदी 68,096 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्‍यूरिटी के वरिष्‍ठ विश्‍लेषक तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर सोने की कीमतों में रिकवरी लौटने से दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर भाव में आज 241 रुपये का उछाल आया लेकिन रुपये की मजबूत विनिमय दर ने इस तेजी को सीमित कर दिया।

यह भी पढ़ें: State Bank Of India ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी, Home Loan पर ब्‍याज दर और घटाई

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 241 रुपये की तेजी के साथ 45,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 241 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 45,977 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 13,545 लॉट के लिये कारोबार किया गया। बाजार विश्लेष्रूाकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 1.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,751.20 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी वायदा कीमत 848 रुपये की तेजी के साथ 69,632 रुपये प्रति किलो हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मई महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 848 रुपये यानी 1.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 69,632 रुपये प्रति किलो हो गयी जिसमें 12,137 लॉट के लिये कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि चांदी कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। वैश्विक स्तर पर, न्यूयार्क में चांदी की कीमत 2.27 प्रतिशत की तेजी के साथ 27.04 डॉलर प्रति औंस चल रहा था।

यह भी पढ़ें: PM Kisan से ज्‍यादा KALIA स्‍कीम में मिलता है किसानों को पैसा, ब्‍याज मुक्‍त ऋण की भी है सुविधा

तांबा वायदा कीमतों में तेजी

हाजिर मांग बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को तांबा वायदा भाव 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 705.50 रुपये प्रति किलो हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये तांबा का भाव 2.55 रुपये यानी 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 705.50 रुपये प्रति किलो हो गया। इसमें 4,203 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने तांबा वायदा कीमतों में तेजी आने का श्रेय हाजिर बाजार की मांग में तेजी के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों के आकार बढ़ाने को दिया।

निकेल वाायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग के बीच कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को निकेल वायदा भाव 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,364.10 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च माह में डिलीवरी होने वाले अनुबंध के लिये निकेल का भाव 3.60 रुपये यानी 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,364.10 रुपये प्रति किलो रह गया। इसमें 1,913 लॉट के लिये सौदे किये गये। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण मुख्यत: निकेल वायदा कीमतों में गिरावट आई।

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki के इस वाहन की बिक्री फरवरी में 500 प्रतिशत बढ़ी....

यह भी पढ़ें: LPG ग्राहकों को एक और बड़ा झटका, आज गैस सिलेंडर के दाम में फिर बढ़त

यह भी पढ़ें: आज से मिल रहा है सस्ते में सोना खरीदने का मौका, अगर निवेश की है योजना तो न छोड़े ये ऑफर

यह भी पढ़ें: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी Bill Gates करते हैं Android फोन का इस्‍तेमाल, बताई इसके पीछे की वजह

Latest Business News