नई दिल्ली। अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने की वजह से वैश्विक बाजार में सोने की निवेश मांग में बढ़ोतरी हुई है जिस वजह से इसका भाव 6 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है। मंगलवार को कॉमेक्स पर सोने की कीमतों ने 1442.9 डॉलर प्रति औंस का ऊपरी स्तर छुआ है जो मई 2013 के बाद सबसे ज्यादा भाव है।
विदेशी बाजार में भाव बढ़ने की वजह से घरेलू बाजार में भी सोने की कीमतों में इजाफा हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 200 रुपए की बढ़ोतरी हुई और भाव बढ़कर 34470 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
दरअसल अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को आदेश जारी कर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खमैनी और अन्य शीर्ष नेताओं पर प्रतिबंध लगाने को कहा है। अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ने तनाव की वजह से वैश्विक बाजारों में सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ी है जिस वजह से भाव में उछाल आया है। अमेरिका और ईरान के अलावा अमेरिका और चीन के बीच भी व्यापार युद्ध छिड़ा हुआ है जिस वजह से भी सोने की निवेश मांग बढ़ रही है।
Latest Business News